logo

सरस्वती पूजा का मेला घूमने आए युवक को भीड़ ने पीटा, मौत; छेड़खानी का लगाया आरोप

DEATH10.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार के वैशाली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां महनार के अब्दुल्ला चौक टीओपी में बसंत पंचमी के दिन एक दर्दनाक घटना घटी, जिसमें भीड़ ने मिलकर एक 17 साल के छात्र की हत्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसार, बासुदेवपुर चंदेल पंचायत के लोदीपुर गांव में सरस्वती पूजा के अवसर पर लगे मेले में भीड़ ने एक 17 वर्षीय छात्र को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।मृतक के पिता हैं किसान
इस घटना में जान गंवाने वाले लड़के की पहचान समस्तीपुर जिला के तारा धमौन गांव के रहने वाले नीरज कुमार के रूप में की गई है। नीरज के पिता मिथिलेश राय किसान हैं और घटना के समय मृतक दोस्तों के साथ मेला देखने आया था। इसी बीच स्थानीय लोगों ने उसपर एक लड़की से छेड़खानी करने का आरोप लगाया। फिर भीड़ ने पकड़कर उसकी पिटाई शुरू कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई।पुलिस को मिली थी गोली चलने की जानकारी
वहीं, घटना के संबंध में महनार थानाध्यक्ष विश्वरंजन कुमार सिंह ने कहा कि पहले उन्हें गोली चलने की जानकारी मिली थी। लेकिन जब मामले की जांच हुई, तो यह बात सही नहीं पाई गई। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मृतक के शव को भी पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि घटना के बाद दोनों गांवों के बीच स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई थी। ऐसे में पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

Tags - Vaishali Vasant Panchami Fair Mob Lynching Minor died Bihar News Latest News Breaking News