द फॉलोअप डेस्क
महाशिवरात्रि के अवसर पर देश भर में धूमधाम है, लेकिन इसी बीच पटना से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां कलेक्ट्रेट घाट पर 3 लोग गंगा स्नान करते समय डूब गए। महाशिवरात्रि के दिन गंगा में स्नान करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे, इसी बीच यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि स्नान करते समय अचानक 3 श्रद्धालु नदी के गहरे पानी में डूब गए। वहीं, घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इसके बाद लापता लोगों के लिए रेस्क्यू कार्य शुरू किया गया। फिलहाल, गोताखोरों की टीम तीनों लापता लोगों की तलाश में जुटी हुई है। लेकिन अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिल सका है।
बताया जा रहा है कि महाशिवरात्रि के पावन मौके पर पटना के घाटों पर भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा था। इस दौरान श्रद्धालु गंगा में स्नान करने के बाद शिव मंदिरों में जाकर भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर रहे थे। हर कोई भगवान शिव पर जल अर्पित करने में व्यस्त था, लेकिन यह दुखद घटना श्रद्धालुओं के मन में एक गहरी चिंता पैदा कर गई है।