द फॉलोअप डेस्क
भोजपुर जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक साथ लगभग 18 से 20 कौआ की मौत से गांव में हड़कंप मच गया है। यह घटना आरा-भोजपुर जिले के कोईलवर प्रखंड के हरहंगी टोला गांव की है, जहां पिछले दो दिनों से सागवान के बगीचे में एक-एक कर कौओं की मौत हो रही थी। इसके बाद गांव के लोगों ने इस घटना की सूचना पशुपालन विभाग को दी। सूचना मिलते ही कोईलवर पशु चिकित्सक डा. विशाल शर्मा अपनी टीम के साथ हरहंगी टोला पहुंचे और मृत कौओं की जांच शुरू की।
बर्ड फ्लू की संभावना नहीं
ग्रामीणों का कहना था कि पिछले दो दिनों में लगभग 18 से 20 कौओं की मौत हो चुकी है, जिससे गांव में भय और चिंता फैल गई है। लोग इस घटना को महामारी से जोड़ कर देख रहे हैं। हालांकि, पशु चिकित्सक डा. विशाल शर्मा ने बताया कि मृत कौओं की जांच में बर्ड फ्लू जैसे कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि गांव के पांच किलोमीटर के दायरे में कोई पोल्ट्री फार्म नहीं है, जिससे बर्ड फ्लू के लक्षण सामने आ सकते थे।
सतर्कता बरतने की सलाह
इसके बावजूद, इस घटना की गहनता से जांच की जा रही है। मृत कौओं को गड्ढे खोदकर चुना डालकर मिट्टी से ढक दिया गया है और उस पर नजर रखी जा रही है। पशु चिकित्सक ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
इससे पहले, जहानाबाद जिले में भी एक साथ कई कौओं की मौत हुई थी, और उनका सैंपल लैब भेजा गया था, जिसमें बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी। इस मामले में स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जांच जारी है और स्थानीय प्रशासन सतर्क है।