logo

जमालपुर-किऊल रेलखंड पर भागलपुर-इंटरसिटी के इंजन में लगी आग, रोकनी पड़ी ट्रेन; स्टेशन से भागते दिखे लोग

fgfgh.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार के जमालपुर-किऊल रेलखंड के बीच स्थित धरहरा रेलवे स्टेशन पर सोमवार रात रेल हादसा हो गया। इस हादसे में डाउन लाइन पर आ रही दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में आग लग गयी। जैसे ही आग लगने की बात ट्रेन के अंदर बैठे यात्रियों को मिली, तो अफरा-तफरी मच गयी। हालांकि, इस मामले में ट्रेन चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए धरहरा स्टेशन पर ट्रेन को रोका। इसके बाद ट्रेन के रुकते ही आग पर काबू पाया गया। बता दें कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी  नहीं मिली है।

ट्रेन रूकने पर बुझायी गयी आग
घटना के संबंध में धरहरा रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने जानकारी दी कि 13402 डाउन भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन के नीचे भाग के किसी पार्ट में आग लग गयी थी। ऐसे में जैसे ही ट्रेन धरहरा स्टेशन के प्लेटफार्म पर पहुंची। ट्रेन लगी आग को देखकर प्लेटफॉर्म पर खड़े यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। वहीं, ट्रेन के रुकते ही अंदर बैठे यात्री भी बाहर की ओर भागने लगे। मामले को देखते हुए स्टेशन पर कार्यरत पोर्टर आग बुझाने के लिए इंजन की ओर दौड़े। हालांकि, ट्रेन के पायलट ने ट्रेन के रुकते ही आग पर काबू पा लिया।आग लगने से बंद हुआ इंजन
वहीं, आग लगने की घटना के बाद ट्रेन का इंजन बंद हो गया। इस पर ट्रेन के पायलट ने दूसरे इंजन की मांग की, लेकिन इंजन उपलब्ध नहीं हो सका। इस स्थिति में लगभग एक घंटे बाद ट्रेन ड्राईवर की सूझबूझ से इंजन को चालू किया गया। इसके बाद धरहरा से ट्रेन भागलपुर के लिए रवाना हुई। जानकारी हो कि इस दौरान ट्रेन 1:07 मिनट तक धरहरा स्टेशन पर रुकी रही। इस मामले में स्टेशन प्रबंधक ललित कुमार ने बताया कि 13402 भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रात को 20:38 मिनट पर धरहरा पहुंची। इसके बाद ट्रेन के इंजन में गड़बडी़ होने के कारण ट्रेन को धरहरा रेलवे स्टेशन से रात 21:45 मिनट पर जमालपुर के लिए रवाना किया।

Tags - Rail Accident Fire in Train Engine Indian Railway Railway News Bhagalpur-Intercity Express