द फॉलोअप डेस्क
बिहार के भागलपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां आयकर विभाग ने बुधवार सुबह एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की कार्रवाई शुरू की। यह छापेमारी इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर इलाके के गुमटी नंबर 3 स्थित एक घर के पास की मस्जिद के पास की गई। इस घर के बाहर पुलिस और सुरक्षा बलों के जवानों को तैनात किया गया है। जबकि आयकर अधिकारी घर के अंदर जाकर कार्रवाई कर रहे हैं। इलाके में मची सनसनी
वहीं, छापेमारी की खबर सामने आते ही पूरे शहर में हलचल मच गई। हर किसी के मन में सवाल उठने लगे। हालांकि, छापेमारी के बारे में कोई ठोस जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। जैसे ही आयकर विभाग की टीम ने रेड शुरू की, उसी वक्त आसपास के सभी दुकानें बंद थीं। बावजूद इसके लोग राह चलते हुए पुलिसबलों को देख आपस में चर्चा करते नजर आए।