logo

शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, सभी सरकारी स्कूलों में होगा एक ड्रेस कोड; जानिए पूरी डिटेल 

54654y.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार में शिक्षा विभाग ने राज्य के सरकारी स्कूलों में छात्राओं और छात्रों के लिए स्कूल ड्रेस का रंग निर्धारित कर दिया है। इसे लेकर विभाग ने दिशा-निर्देश जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि अब से पहली से 8वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए निर्धारित ड्रेस का रंग एक समान होगा। इसके साथ ही 9वीं से 12वीं कक्षा की विद्यार्थियों के लिए भी अलग ड्रेस कोड तय किया गया है। क्या होगा ड्रेस का रंग
मीडिया रिपोर्ट्स में छपी खबर के अनुसार, बिहार में पहली से 8वीं कक्षा तक के स्टूडेंट्स की शर्ट का रंग आसमानी नीला होगा। जबकि लड़कियों के लिए समीज-शर्ट आसमानी नीला और सलवार-स्कर्ट गहरा नीला होगा। इसमें लड़कियों का दुपट्टा और हाफ जैकेट भी गहरे नीले रंग के होंगे। वहीं, पहली से 8वीं कक्षा के लड़कों के लिए शर्ट आसमानी नीला और पैंट गहरे नीले रंग का होगा। वहीं, 9वीं से 12वीं कक्षा की छात्राओं के लिए भी समीज आसमानी नीला और सलवार गहरा नीला रहेगा। इसके साथ ही दुपट्टा और हाफ जैकेट भी गहरे नीले रंग के होंगे। अभिभावकों को दी जाएगी जानकारी 
शिक्षा विभाग ने कहा है कि इस बदलाव को लेकर अगली शिक्षक-अभिभावक बैठक में अभिभावकों को पूरी जानकारी दी जाएगी। इसमें बताया जाएगा कि बच्चों को किस उद्देश्य के लिए राशि दी जा रही है। साथ ही इसे किस प्रकार खर्च किया जाएगा। इसके अलावा मार्च के महीने में सभी छात्र-छात्राओं की पोशाक की तस्वीरें खींचकर ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड की जाएंगी। ताकि इसकी पूरी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से पूरी हो सके।

Tags - Education Department Government Schools Same Dress Code Education News Bihar News Latest News Breaking News