logo

बिहार 10वीं बोर्ड के टॉपर्स को 1 लाख नगद, लैपटॉप और मेडल मिलेगा

happy_student.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस बार 82.91 फीसदी स्टूडेंट पास हुए हैं। वहीं, बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों पर पैसे की बारिश होने वाली है। परीक्षा में टॉप 10 में रहने वाले स्टूडेंट्स को राज्य सरकार की ओर से सम्मानित किया जाएगा। इन स्टूडेंट्स को राज्य सरकार नगद रुपए,एक लैपटॉप, मेडल और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। इसके अलावा ई-बुक रीडर भी प्रदान किया जाएगा। गौरतलब है कि बोर्ड की ओर से टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी गई है। कुल 51 छात्रों ने इस बार टॉप 10 में जगह बनाई है। 


बिहार बोर्ड मैट्रिक टॉपर को क्या मिलेगा
बिहार बोर्ड 10वीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को एक लाख रुपए के साथ एक लैपटॉप, मेडल और प्रशस्ति पत्र के अलावा ई-बुक रीडर प्रदान किया जाएगा। दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 75 हजार रुपए के साथ एक लैपटॉप, मेडल, प्रशस्ति पत्र और ई-बुक रीडर और तीसरा स्थान हासिल करने वाले को 50 हजार रुपए के अलावा एक लैपटॉप, मेडल, प्रशस्ति पत्र और ई-बुक रीडर दिया जाएगा। इसके अलावा चौथे से दसवां स्थान प्राप्त करने वाले प्रत्येक विद्यार्थी को 10 हजार रुपए के अलावा एक लैपटॉप, मेडल और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।


टॉप 10 में शामिल स्टूडेंट्स
रैंक 1- शिवांकर कुमार (अंक 489)
रैंक 2 आदर्श कुमार (अंक 488)
आदर्श कुमार
रैंक 3- आदित्य कुमार, सुमन कुमार पूर्वे, पलक कुमारी, साजिया परवीन (अंक 486 )
रैंक 4 अजीत कुमार, राहुल कुमार (अंक 485 )
रैंक 5 हरेराम कुमार, सेजल कुमारी (अंक 484)
रैंक 6- सानिया कुमारी, अनामिका कुमारी, विक्की कुमार, शालिनी कुमारी (अंक 483)
रैंक 7- प्रिया कुमारी, सत्यम शिवांश, मुस्कान कुमारी, शिवम कुमार चौधरी, सुमन कुमार, फातिमा नेसार(अंक 482)
रैंक 8- परवीन कुमार, अंकित कुमार, कुन्दन कुमार यादव, सत्यम कुमार चौरसिया (अंक 481 )
रैंक 9 दिव्या कुमारी, नीरज कुमार, मितल कुमार, अमन कुमार, अंजलि कुमारी, अंशू कुमार, कुमारी रंजना, स्मृति कुमारी, शाहिना प्रवीण (अंक 480)
रैंक 10 खुशी कुमारी, आरजू, सुशील कुमार, अदिति मयंक, विक्की कुमार, सावन कुमार, एमडी आसिफ, रिमझिम कुमारी, शिव कुमार प्रसाद साह, नीतीश कुमार, सतीश कुमार, काजल कुमारी, संगम कुमारी, शिखा कुमारी, सौरभ कुमार, दीपिका कुमारी, सपना कुमारी, ज़ोहैर अहमद (अंक 479)

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- https://chat.whatsapp.com/B5Ez1xqYOyL74JlHFO8Y86

Tags - BiharBihar newsBihar matric result