logo

नीतीश राज में बिहार हुआ खुले में शौच से मुक्त, 10 सालों में बने 1 करोड़ 46 लाख शौचालय

नीतीश_कुमार3.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

बिहार में शौचालय निर्माण और स्वच्छता के क्षेत्र में बड़ी सफलता हासिल हुई है। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत 2014 से अब तक करीब 10 सालों में 1 करोड़ 46 लाख से अधिक व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण किया गया है। इस अभियान के तहत बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग ने राज्यभर में स्वच्छता को बढ़ावा दिया और इसका उद्देश्य ग्रामीण परिवारों को स्वच्छता और स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करना था।
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान में सभी श्रेणी के परिवारों को 12 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी गई है। इसके अलावा, अब तक 9,824 सामुदायिक स्वच्छता परिसरों का भी निर्माण किया गया है। इस अभियान के द्वितीय चरण (2021-22 से 2025-26) में 24.70 लाख शौचालयों का निर्माण किया गया है। इस प्रकार, पिछले 10 वर्षों में कुल 1 करोड़ 46 लाख से अधिक व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण हुआ है, जिससे बिहार खुले में शौच मुक्त हुआ है।
नीतीश सरकार के इस सफल अभियान ने न केवल स्वच्छता को बढ़ावा दिया, बल्कि ग्रामीण परिवारों को स्वास्थ्य सुरक्षा भी प्रदान की। इसके साथ ही स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) और लोहिया स्वच्छता योजना को समेकित कर इस अभियान को संचालित किया गया। राज्य सरकार ने 2025-26 के वित्तीय वर्ष में करीब 8 लाख नये परिवारों को व्यक्तिगत शौचालय की सुविधा प्रदान करने का लक्ष्य रखा है। इस तरह, बिहार राज्य पूर्ण रूप से स्वच्छ बनाने के अपने उद्देश्य के करीब पहुंचता जा रहा है।

Tags - BIHARBIHARNEWSBIHARPOSTNITISHKUMARTOILETLATESTNEWS