logo

बिहार बोर्ड इंटर 2025 का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

3431.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने इंटरमीडिएट यानी कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। छात्रों को अपने संबंधित संस्थानों के प्रमुखों के माध्यम से एडमिट कार्ड प्राप्त करना होगा। इसके लिए संस्थान प्रमुखों को समिति द्वारा प्रदान किए गए यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करना होगा। बताया गया है कि BSEB की आधिकारिक वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक उपलब्ध है।

बता दें कि BSEB ने पहले ही कक्षा 10वीं के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इसे secondary.biharboardonline.com वेबसाइट से जाकर डाउनलोड किया जा सकता है।महत्वपूर्ण जानकारी
- बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि एडमिट कार्ड में किसी प्रकार की त्रुटि की स्थिति में पहले ही सुधार का अवसर दिया जा चुका था। ऐसे में अगर फिर भी कोई गलती रहती है, तो इसे ठीक नहीं किया जाएगा।
- परीक्षा की तारीखें पहले ही घोषित की जा चुकी हैं। इंटरमीडिएट (कक्षा 12) की थ्योरी परीक्षाएं 1 फरवरी 2025 से 15 फरवरी 2025 तक आयोजित की जाएंगी।
- अगर ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी भी तरह की परेशानी आती है, तो उम्मीदवार जारी हेल्पलाइन नंबर 0612-2230039 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार मदद के लिए reg.bsebhelpdesk@gmail.com पर ईमेल भी कर सकते हैं।
- बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी

ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
-बिहार बोर्ड इंटर 2025 का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com पर जाएं।
- इसके बाद होमपेज पर बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट (12वीं) एडमिट कार्ड 2025 के लिंक पर क्लिक करें।
- फिर उम्मीदवार अपने आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज कर लॉगइन करें, जिनमें स्कूल यूजर आईडी नंबर और पासवर्ड शामिल हैं।
- अब उम्मीदवार कक्षा 12वीं का एडमिट कार्ड देखने के लिए सबमिट विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा।
- उम्मीदवार इसे डाउनलोड करने के बाद भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट निकलवा लें।

Tags - BSEB Bihar Board Exam Inter Admit Card Released Admit Card 2025 Education News Bihar News Latest News Breaking News State News