logo

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का रिजल्ट जारी, मृत्युंजय कुमार साइंस में स्टेट टॉपर

bihar_board1.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। सीवान के मृत्युंजय कुमार साइंस में स्टेट टॉपर बने हैं। इस बार परीक्षा में कुल 87.21 प्रतिशत छात्र पास किये हैं। इंटर आर्ट्स में कुल 86.15 प्रतिशत,कॉमर्स में कुल 94.88 प्रतिशत, विज्ञान संकाय में कुल 87.8 प्रतिशत पास हुए हैं। रिजल्ट का एलान बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सभागार से प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया। गौरतलब है कि इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में 13 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसका आयोजन 1 फरवरी से 12 फरवरी तक किया गया था।

ये लोग हैं टॉपर

साइंस स्ट्रीम की बात करें तो पहले स्थान पर जीएम उच्च विद्यालय बरहरिया (सीवान) के मृत्युंजय कुमार टॉपर बने हैं। उनको 481 यानि कि 96.2 प्रतिशत अंक मिले हैं। आर्ट्स स्ट्रीम में पहले स्थान पर पटना के तुषार हैं। उन्हें 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है। कॉमर्स स्ट्रीम में शेखपुरा की प्रिया कुमारी ने टॉप किया है। उन्हें 488 यानि 96.6 प्रतिशत अंक पाया है।

ऐसे देख सकते हैं रिजल्ट
अपना रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आपको को BSEB के आधिकारिक वेब पेज पर जाना होगा। उसके बाद यहां होम पेज पर दिख रहे बीएसईबी इंटर रिजल्ट 2024 के लिंक पर क्लिक करना होगा। लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिस पर अभ्यर्थियों के अपना रोल नंबर, रोल कोड दर्ज करना होगा। इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा। सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसके बाद परीक्षार्थी अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- https://chat.whatsapp.com/B5Ez1xqYOyL74JlHFO8Y86