logo

Bihar Budget Session : विधानसभा के बाहर विपक्षी दलों का हंगामा, ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की मांग 

bihar_assembly.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार विधानमंडल के 11वें दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्षी दलों ने विधानसभा के बाहर जबरदस्त हंगामा किया। इस दौरान विपक्षी सदस्य हाथों में पोस्टर लेकर RJD, कांग्रेस और वाम दलों के सदस्य नारेबाजी करते हुए अपनी मांगें सरकार के सामने रखते दिखे। इस बीच विपक्ष ने पुरानी पेंशन योजना (ओल्ड पेंशन स्कीम) को लागू करने की मांग को लेकर भी जोरदार प्रदर्शन किया।पुरानी पेंशन योजना को लेकर हंगामा
बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायकों का कहना था कि ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने के लिए विधानसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव लाया गया है। उनका कहना है कि विधानसभा के सारे कामों को स्थगित कर इस मुद्दे पर सदन में चर्चा होनी चाहिए। 

RJD के नेताओं ने बताया कि 2005 के बाद नियुक्त हुए सभी सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा है, जिससे वे आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। इसलिए उनकी पार्टी सरकार से पुरानी पेंशन योजना को फिर से लागू करने की मांग कर रही है। 

Tags - Bihar Budget Session Assembly Old Pension Scheme Bihar News Latest News Breaking News