logo

बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता असित नाथ तिवारी ने छोड़ी पार्टी, बताया यह कारण

sad_rahul.jpg

द फॉलोअप डेस्क

बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता असित नाथ तिवारी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इस आशय का पत्र पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह को भेज दिया है। जिसमें लिखा है कि मैं सिर्फ प्रवक्ता पद ही नहीं बल्कि पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे रहा हूँ। मेरा इस्तीफा व्यक्तिगत कारणों से है। पार्टी के किसी नेता अथवा कार्यकर्ता से मेरी कोई शिकायत नहीं है। असित नाथ का त्यागपत्र कांग्रेस के लिए बहुत बड़ा झटका है। जिस प्रकार असित अपनी पार्टी मीडिया में या अन्य मंचों पर डिफेंड करते थे वैसे नेता की पार्टी में कमी है। हालांकि, असित ने अबतक अपने अगले कदम को लेकर साफतौर से कोई बयान नहीं दिया। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में अब चंद दिन ही बचे हैं। ऐसे में बिहार कांग्रेस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। 

नहीं थम रहा इस्तीफा का दौर

बता दें कि बिहार कांग्रेस में सीट बंटवारे की समस्या का समाधान होने के बाद अब कांग्रेस पार्टी में इस्तीफे की झड़ी लग गई है। रविवार को कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा ने पार्टी छोड़ी, तो सोमवार को असित नाथ तिवारी ने कांग्रेस प्रवक्ता पद प्राथमिक सदस्यता के साथ-साथ प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दे दिया है। 

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- https://chat.whatsapp.com/B5Ez1xqYOyL74JlHFO8Y86

Tags - BiharBihar newsBihar politics