logo

बजट से मिली बिहार को सौगात, पोस्ट ऑफिस बैंक से पेमेंट करने पर मिलेगी ये सुविधा

ippb.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

बिहार में अब 1100 डाकघरों में इंडियन पोस्ट पेंमेंट बैंक (आईपीपीबी) की सुविधा शुरू की जाएगी। इस वित्तीय वर्ष में डेढ़ करोड़ नए खाता धारकों की संख्या बढ़ाने का लक्ष्य भी रखा गया है। केन्द्रीय बजट में आईपीपीबी का ग्रामीण स्तर पर विस्तार करने की घोषणा के बाद डाक विभाग ने बिहार सर्कल में इसकी तैयारी शुरू कर दी है। जिन ग्रामीण इलाकों के डाकघरों में अभी तक आईपीपीबी की सुविधा नहीं थी, वहां अब इसे शुरू किया जाएगा, जिससे खाता धारकों की संख्या बढ़ेगी।
बिहार सर्कल में कुल 9430 डाकघर हैं, जिनमें शहरी क्षेत्र के 1171 और ग्रामीण क्षेत्र के 8259 डाकघर शामिल हैं। इनमें से 1100 डाकघरों में अभी तक आईपीपीबी की सुविधा नहीं है, लेकिन अब इन डाकघरों में भी आईपीपीबी की सुविधा दी जाएगी। वर्तमान में बिहार सर्कल में आईपीपीबी के कुल 1.5 करोड़ खाता धारक हैं, और वर्ष 2024-25 में 17 लाख नए खाता धारक बने हैं। हर साल 15 से 20 लाख नए खाता धारक जुड़ रहे हैं।
राज्य के सभी 38 जिला मुख्यालयों के प्रधान डाकघरों के साथ-साथ ग्रामीण डाकघरों में भी आईपीपीबी की सुविधा उपलब्ध है। हालांकि, खाताधारी की संख्या ज्यादा नहीं बढ़ पाई है। अब ग्रामीण इलाकों में आईपीपीबी की सुविधा बढ़ाई जाएगी ताकि लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का पैसा सीधे उनके खातों में प्राप्त हो सके।
इस वित्तीय वर्ष में आईपीपीबी के खाता धारकों की संख्या को तीन करोड़ तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है। सभी गांवों के डाकघरों में आईपीपीबी शुरू होने से खाता धारकों की संख्या में वृद्धि होगी।
 

Tags - BIHARBIHARNEWSBIHARPOSTIPPBLATESTNEWS

Trending Now