logo

सीपी सिंह के बयान से आहत इरफान अंसारी ने दी चेतावनी, कहा- DGP को 'बेशर्म' कहना अनुचित और निंदनीय 

irfan20.jpg

रांची
झारखंड सरकार के मंत्री इरफान अंसारी ने भाजपा विधायक सीपी सिंह के हालिया बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। विधानसभा सत्र के दौरान हुई टिप्पणी को लेकर उन्होंने नाराजगी जताई और कहा कि सीपी सिंह लगातार अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे न सिर्फ उन्हें बल्कि पूरे प्रशासनिक तंत्र को ठेस पहुंची है। मीडियाकर्मियों से बातचीत में मंत्री इरफान अंसारी ने कहा, "सीपी सिंह जिस तरह से मेरे खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, वह निंदनीय है। सदन में बहस हो सकती है, आलोचना भी हो सकती है, लेकिन व्यक्तिगत हमले और असंसदीय भाषा का कोई स्थान नहीं होना चाहिए। उन्होंने हमारे DGP को 'बेशर्म' कहा, जो पूरी तरह अनुचित और निंदनीय है।"
मंत्री ने आगे कहा कि सीपी सिंह का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है, तभी वे इस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। "आप कानून व्यवस्था पर सवाल उठा सकते हैं, लेकिन एक जिम्मेदार अधिकारी को अपमानित करना कहां तक उचित है? यह भाजपा की सरकार नहीं है, यह हमारी सरकार है। हम लोकतंत्र में विश्वास रखते हैं, लेकिन सम्मान चाहिए तो सम्मान देना भी सीखिए।"


इरफान अंसारी ने यह भी कहा कि वे एक अल्पसंख्यक समुदाय से आते हैं और भाजपा के कुछ लोग लगातार उन्हें निशाना बनाते हैं। " मैं एक मुस्लिम दलित हूं, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि मुझे कोई भी कुछ भी कह देगा। मेरा भी सम्मान है और मैं अपने सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं करूंगा।" उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि सीपी सिंह को अपनी भाषा पर नियंत्रण रखना चाहिए और DGP के खिलाफ किए गए बयान पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।
सीपी सिंह का पलटवार
वहीं, भाजपा विधायक सीपी सिंह ने मंत्री इरफान अंसारी के बयान को खारिज करते हुए पलटवार किया। उन्होंने कहा कि उन्हें खुद अपनी भाषा पर संयम रखना चाहिए और जो नसीहत वे दूसरों को दे रहे हैं, पहले उसे खुद अपनाएं।
सीपी सिंह ने कहा, "मैंने जो कुछ भी कहा है, सोच-समझकर कहा है और अपने बयान पर कायम हूं। इरफान अंसारी अगर इससे आहत हैं, तो यह उनकी समस्या है।" इस बयानबाजी के बाद झारखंड की राजनीति गरमा गई है, और देखना होगा कि यह विवाद कहां तक जाता है।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest