द फॉलोअप डेस्क
बिहार विधानसभा का सत्र आज से शुरू हुआ है, होली की छुट्टी के बाद सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रश्नकाल की शुरुआत होते ही विपक्ष के विधायक अपनी बात रखने के लिए खड़े हो गए। लेकिन स्पीकर नंदकिशोर यादव ने उन्हें इस समय अनुमति नहीं दी और प्रश्नकाल की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया।पुलिस पर हमले का मुद्दा उठाया
इस दौरान विपक्ष ने अररिया और पूर्णिया में पुलिस पर हुए हमलों का मुद्दा उठाया। इस पर स्पीकर ने कहा कि वे अपनी बात समय पर उठाएं। इसी बीच माले विधायक अपनी बात रखने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन इसी दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक सदन से उठकर चले गए।
विपक्ष ने सदन में लहराया पोस्टर
इसके बाद विपक्ष के विधायक वेल (सदन के बीच) में पहुंच गए और विरोधस्वरूप पोस्टर लहराने लगे। इस पर स्पीकर नंदकिशोर यादव ने मार्शल को आदेश दिया कि वे सभी के हाथ से पोस्टर छीन लें। इस घटना के बीच, विधानसभा की कार्यवाही में हलचल बनी रही।