द फॉलोअप डेस्क
देश की राजधानी दिल्ली से एक बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। यहां बिहार के भागलपुर जिले के बंधुवाकुरावा थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव के रहने वाले मो आशिफ शाह की इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले मृतक आशिफ पर स्कूली छात्रों ने चाकू से हमला कर दिया था। इस हमले में वह बुरी तरह घायल हो गया था, जिसके बाद उनका दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। रविवार की रात जब आशिफ का शव घर पहुंचा, तो उसके परिवार में कोहराम मच गया।दिल्ली में रहता था छात्र
बताया जा रहा है कि मृतक छात्र धर्मपुर गांव के मो सहबाज शाह का पुत्र है। वह दिल्ली के रोहिणी में एक सरकारी स्कूल में पढ़ता था। शुक्रवार को स्कूल के ही कुछ छात्रों ने किसी बात को लेकर उसपर स्कूल के पास ही चाकू से वार कर दिया। लेकिन इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई। पिता करते हैं दर्जी का काम
इस मामले की जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर शव का पंचनामा किया। इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक पढ़ाई के सिलसिले में कुछ सालों से पिता के साथ दिल्ली में रह रहा था। उसके पिता दिल्ली में रहकर दर्जी का काम करते हैं। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। फिर भी अब तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि आखिर स्कूल के छात्रों ने आशिफ पर हमला क्यों किया था।