logo

बिहार को जल्द मिलेगी दूसरी अमृत भारत ट्रेन, सहरसा से दिल्ली के बीच अप्रैल 2025 से हाई-स्पीड ट्रेन सेवा शुरू

amrit_bharat1.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

बिहार को जल्द ही एक और बड़ी सौगात मिलने वाली है। भारतीय रेलवे सहरसा से नई दिल्ली के बीच एक हाई-स्पीड अमृत भारत ट्रेन का संचालन अप्रैल 2025 से शुरू करने की तैयारी कर रहा है। इस ट्रेन की शुरूआत 14 अप्रैल 2025 से हो सकती है।
हाई-स्पीड ट्रेन की विशेषताएं
यह अमृत भारत ट्रेन अधिकतम 130 किमी प्रति घंटा की गति से चलेगी, जिससे दिल्ली तक का सफर कम समय में तय होगा। इस ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे, जिनमें 11 जनरल कोच, 8 स्लीपर कोच, 1 पैंट्री कार और 2 लगेज कम एलएसआरडी कोच शामिल होंगे।
यात्रियों की सुविधाओं का खास ध्यान रखा जाएगा। कोच में एलईडी लाइट, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट्स और फोल्डिंग टेबल जैसी आधुनिक सुविधाएं दी जाएंगी, जिससे यात्रियों को आरामदायक यात्रा का अनुभव होगा।
पुश-पुल तकनीक पर आधारित ट्रेन
यह ट्रेन पुश-पुल तकनीक पर आधारित होगी, यानी इसके दोनों सिरों पर इंजन लगे होंगे। इस तकनीक के कारण ट्रेन की गति और स्थिरता बेहतर होगी, जिससे यात्रा में और अधिक आराम और सुरक्षा मिलेगी।
पहली अमृत भारत ट्रेन की सफलता के बाद
आपको बता दें कि इससे पहले, पिछले साल दरभंगा से नई दिल्ली के बीच देश की पहली अमृत भारत ट्रेन का संचालन शुरू किया गया था। अब सहरसा से दिल्ली के बीच यह ट्रेन बिहार के लिए दूसरी अमृत भारत ट्रेन होगी, जो राज्य में रेलवे सेवाओं को और बेहतर बनाएगी। बिहारवासियों के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है, जो यात्रा को सुविधाजनक और समय की बचत करने वाला बनाएगा।
 

Tags - Biharbiharnewsbiharposttrainbandebharatdelhilatestnews