logo

तेजप्रताप के ठुमके वाले विवाद पर BJP नेता शाहनवाज हुसैन का पलटवार, कहा- ठुमके देखना है तो......

56Y51.jpg

द फॉलोअप डेस्क
होली के दिन RJD नेता तेजप्रताप यादव द्वारा पुलिसकर्मी को ठुमका लगाने को कहने और ना करने पर सस्पेंड करने की धमकी देने का मामला तूल पकड़ता दिख रहा है। इस विवाद पर BJP के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अगर तेजप्रताप यादव को ठुमका देखना है तो वह कहीं और जाएं, पुलिसकर्मियों से ऐसे हरकत करवाने का विचार गलत है। इस दौरान BJP नेता ने यह भी याद दिलाया कि तेजप्रताप यादव के पिता लालू यादव DGP से खैनी बनवाने की वजह से विवादों में थे।पुलिसकर्मियों की मौत पर बोले शाहनवाज
इसके साथ ही उन्होंने पिछले कुछ दिनों के अंदर राज्य में हुई पुलिसकर्मियों की मौत पर भी बात की है। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि प्रदेश में ऐसी एक-दो घटनाएं हुईं हैं। लेकिन बिहार में कानून-व्यवस्था सही है और नीतीश कुमार की सरकार अच्छा काम कर रही है।

नमाज और लाउडस्पीकर पर दी प्रतिक्रिया
वहीं, एक अन्य सवाल के जवाब में शाहनवाज हुसैन ने कहा कि नमाज तो हमेशा पांच वक्त पर होगी और लाउडस्पीकर के मामले में हर राज्य सरकार के अपने नियम होते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि BJP सरकार कभी भी नमाज को रोकने का प्रयास नहीं करना चाहती है। उनकी पार्टी हर धर्म के सद्भाव और सांप्रदायिक एकता में विश्वास करती है। साथ ही संविधान में प्रत्येक व्यक्ति को अपनी धार्मिक आजादी का अधिकार है, इस पर कोई विवाद नहीं है।

नितिन गडकरी का किया समर्थन
इसके अलावा शाहनवाज हुसैन ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी है। इस बयान में गडकरी ने कहा था कि मुसलमान शिक्षा में पीछे हैं और इसे सुधारने की जरूरत है। इस पर हुसैन ने कहा कि वह गडकरी की बात से पूरी तरह सहमत हैं। मुसलमानों की शिक्षा पर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है, जो देशहित में होगा।

Tags - Bihar Politics BJP Leader Shahnawaz Hussain Tej Pratap Yadav Bihar News Latest News Breaking News

Trending Now