द फॉलोअप डेस्क
भारतीय जनता पार्टी (BJP) इस बार बिहार दिवस को बड़े स्तर पर मनाने की योजना बना रही है। पार्टी ने इस दिन को खास बनाने के लिए देशभर में बिहार की समृद्ध संस्कृति को प्रस्तुत करने वाले कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन का निर्णय लिया है। इसे लेकर भाजपा ने एक मेगा प्लान तैयार किया है- 'एक भारत श्रेष्ठ भारत'।
बता दें कि 22 मार्च को बिहार में बिहार दिवस मनाने के बाद 23 मार्च से 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के तहत देश के विभिन्न हिस्सों में बिहार की संस्कृति और धरोहर को प्रदर्शित करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। दिल्ली में होगा खास आयोजन
जानकारी हो कि 23 मार्च को दिल्ली में बिहार दिवस के अवसर पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसमें बिहार के डिप्टी सीएम और BJP के कई वरिष्ठ नेता भाग लेंगे। दिल्ली के सातों लोकसभा क्षेत्रों में आयोजित होने वाले इन कार्यक्रमों में बिहार की संस्कृति से जुड़े विविध पहलुओं को लोगों तक पहुंचाया जाएगा।
क्या है BJP का उद्देश्य
वहीं, इन कार्यक्रमों के माध्यम से BJP दिल्ली सहित देश के अन्य हिस्सों में रहने वाले बिहारी समुदाय तक अपनी पहुंच बनाने का प्रयास कर रही है। पार्टी का उद्देश्य यह भी है कि बिहार के लोगों को एक मंच पर लाया जाए। इसके साथ ही एनडीए के नेता बिहार सरकार की उपलब्धियों और केंद्र सरकार द्वारा राज्य को दी जा रही मदद के बारे में जानकारी देंगे। इस आयोजन में गृहमंत्री अमित शाह, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे।