logo

BIHAR : महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो ट्रक से टकराई, 2 महिलाओं की मौत, 7 घायल

बोलेरो.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

बिहार के रोहतास जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो ट्रक से टकराकर हादसे का शिकार हो गई। यह हादसा शिवसागर के घोरघट में हुआ, जब प्रयागराज जा रही बोलेरो और ट्रक की जोरदार टक्कर हुई। इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए हैं।
मृतकों की पहचान पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले के तीरोंगा की निवासी जीतू दास और लक्ष्मी चक्रवर्ती के रूप में हुई है। सभी श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने गए थे और लौटते समय यह दर्दनाक हादसा हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है।
घायलों में महिला तृषा दास, इंदु दास, पल्लव बनर्जी, रोशन घोष, उज्जवल दास, और गाड़ी के चालक उमर फारूक और अंसार अली शामिल हैं। स्थानीय लोगों ने मदद करते हुए सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

Tags - BIHARNEWSBIHARPOSTBIHARMAHAKUMBHROADACCIDENT

Trending Now