द फॉलोअप डेस्क
बिहार के कटिहार से बड़ा मामला सामने आया है। यहां कोढ़ा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में एक युवक को बहन के साथ हो रही छेड़खानी का विरोध करना काफी भारी पड़ा। घटना शुक्रवार की है, जब बहन के साथ छेड़खानी का विरोध कर रहे दुर्गा कुमार की दीपक नाम के लड़के और उसके दोस्तों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के समय मृतक का भाई कुंदन कुमार भी उसके साथ मौजूद था, जिसे आरोपियों ने जमकर पीटा। फिलहाल, पुलिस मामले पर एक्शन लेते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा मामले का खुलासा
बताया जा रहा है कि आरोपी दीपक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर मृतक और उसके भाई को देखते जमकर पीटा। इससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई, लोग दोनों घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचे। लेकिन डाक्टरों ने अस्पताल पहुंचने पर दुर्गा को मृत घोषित कर दिया। वहीं, मृतक के भाई कुंदन कुमार का इलाज अभी चल रहा है। घटना को लेकर कोढ़ा थाना प्रभारी मुकेश कुमार मंडल ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी हो रही है। हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असल कारण पता चल पायेगा। फिलहाल, पुलिस इस घटना की जांच में जुट गई है।
क्या है पूरा मामला
घटना के संबंध में मृतक की बहन ने जानकारी दी कि आरोपी दीपक करीब 3 महीनों से उसे परेशान कर रहा था। यह बात उसने अपने भाई को बताई थी, जिसके बाद भाई ने आरोपी को जाकर समझाया था। लेकिन जब शुक्रवार को दोनों भाई आरोपी को समझाने गए, तो उसने दोनों को खूब पीटा और बेल्ट से भी मारा। इसके बाद गांव के लोग भाई को लेकर पहुंचे, तो उसकी स्थिति गंभीर थी। ऐसे में उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी। इस दौरान बहन ने अपने भाई के लिए इंसाफ मांगा। वहीं, मृतक के भाई कुंदन ने कहा कि हम दोनों भाई को काफी मारा-पीटा गया है। साथ ही बताया कि आरोपी दीपक मेरी बहन को परेशान कर रहा था।