logo

Budget 2025 : वित्त मंत्री ने बिहार के युवा वर्ग को दी सौगात, IIT और मेडिकल कॉलेज में बढ़ी सीटें

ीूब65.jpg

द फॉलोअप डेस्क
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025-26 में बिहार को बड़ी सौगात दी है। यह राज्य के विकास और युवाओं के भविष्य के लिए अहम साबित होने वाली है। बता दें कि पटना स्थित IIT का विस्तार किया जाएगा, जिससे यहां के छात्रों को बेहतर शिक्षा और सुविधाएं मिल सकेंगी। इसके अलावा राज्य में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान की स्थापना का भी ऐलान किया गया है, जो खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को बढ़ावा देने और क्षेत्रीय विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम होगा।IIT पटना का होगा विस्तार
इसके साथ ही वित्त मंत्री ने कहा है कि IIT पटना में छात्रों के लिए हॉस्टल सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। इससे उन्हें बेहतर रहने और अध्ययन की सुविधाएं मिलेंगी। साथ ही संस्थान में शिक्षा की गुणवत्ता और छात्रवृत्ति में सुधार के लिए कई महत्वपूर्ण बदलाव किए जाएंगे। इसके अलावा देशभर में 2014 के बाद खुले IITs में 6500 सीटें बढ़ाई जाएंगी और AI शिक्षा के लिए 500 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया जाएगा।

मेडिकल कॉलेज में बढ़ेगी सीटें
इन कदमों से बिहार के युवाओं को न केवल उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्राप्त होगी, बल्कि उन्हें रोजगार और उद्यमिता के भी बेहतरीन अवसर मिलेंगे। इसके साथ ही मेडिकल कॉलेजों में 10 हजार नई सीटें बढ़ाई जाएंगी, जिससे चिकित्सा क्षेत्र में शिक्षा के अवसर और बढ़ेंगे। 

Tags - Budget 2025 Patna IIT Medical Colleges Bihar News Latest News Breaking News