logo

CBI ने मिलिटरी के सिविल इंजीनियर कौशलेश कुमार को 50 हजार घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया 

CBI10.jpg

रांची
मिलिटरी इंजीनियरिंग सर्विस (MES) के सिविल असिस्टेंट इंजीनियर कौशलेश कुमार को सीबीआई ने 50 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा है। कार्रवाई यहीं नहीं रुकी—सीबीआई टीम ने इंजीनियर के आवास पर छापेमारी के दौरान आठ लाख रुपये नकद और उसके बैंक खातों में जमा 63 लाख रुपये भी जब्त किए हैं।
बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई दिल्ली की एक कंपनी की शिकायत पर की गई। कंपनी ने आरोप लगाया था कि दरभंगा में सड़क निर्माण के बदले भुगतान प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए इंजीनियर ने घूस की मांग की थी। इस प्रोजेक्ट के तहत कंपनी को 29.93 लाख रुपये की राशि मंजूर हुई थी।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest