logo

पटना में CBI की बड़ी कार्रवाई, NHAI के जीएम को घूस लेते पकड़ा; 4 गिरफ्तारियों के साथ 1.18 करोड़ कैश बरामद

CBI5.jpeg

पटना 
राजधानी पटना में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के एक वरिष्ठ अधिकारी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में कुल 4 आरोपियों को पकड़ा गया है, जिनमें एनएचएआई के महाप्रबंधक (जीएम) के अलावा एक निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी के उच्चाधिकारी और अन्य कर्मचारी शामिल हैं। अधिकारियों के ठिकानों पर तलाशी के दौरान 1.18 करोड़ रुपये की नकदी भी बरामद की गई है। CBI की जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपियों में राम प्रीत पासवान (महाप्रबंधक, एनएचएआई, पटना), बरुण कुमार (कर्मचारी, राम कृपाल सिंह कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड), सुरेश महापात्रा (महाप्रबंधक, राम कृपाल सिंह कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड) और चेतन कुमार (कर्मचारी, राम कृपाल सिंह कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड) शामिल हैं।


इसके अलावा, CBI ने इस मामले में कुल 12 अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इसमें एनएचएआई के कई वरिष्ठ अधिकारी और निजी कंपनी के अन्य लोग शामिल हैं, जिनमें वाईबी सिंह (मुख्य महाप्रबंधक), कुमार सौरभ (उप महाप्रबंधक), ललित कुमार (परियोजना निदेशक), अंशुल ठाकुर (साइट इंजीनियर), हेमेन मेधी (एजीएम, लेखा) और अमर नाथ झा (महाप्रबंधक, राम कृपाल सिंह कंस्ट्रक्शन) प्रमुख हैं। इसके अलावा, ठेकेदार सत्य नारायण सिंह उर्फ पप्पू सिंह और अन्य अज्ञात लोक सेवकों व निजी व्यक्तियों के नाम भी एफआईआर में शामिल किए गए हैं।
सूत्रों के अनुसार, CBI ने इस मामले में बिहार सहित कई अन्य राज्यों में भी छापेमारी की है। राम कृपाल सिंह कंस्ट्रक्शन कंपनी के विभिन्न ठिकानों—बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, रांची और नोएडा में भी तलाशी अभियान चलाया गया। बताया जा रहा है कि यह कंपनी एक बड़े राजनेता के रिश्तेदारों से जुड़ी हुई है, जिससे मामला और भी संवेदनशील हो गया है। CBI अब इस पूरे घोटाले में शामिल अन्य लोगों की भूमिका की जांच कर रही है और आगे और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

Tags - Bihar Bihar News Bihar।atest NewsCBI