logo

केंद्र सरकार ने बढ़ाई मनरेगा मजदूरी, झारखंड में अब मजदूरों को मिलेंगे 282 रुपये प्रतिदिन

मजदूर1.jpg

द फॉलोअप डेस्क

केंद्र सरकार ने मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना) में काम करने वाले मजदूरों की मजदूरी में वृद्धि की है। इसके तहत झारखंड में अब मनरेगा मजदूरों को प्रतिदिन 282 रुपये मिलेंगे। यह निर्णय केंद्र सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए लिया है और इस संबंध में गजट नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
मजदूरी में वृद्धि का नया आदेश
केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार, झारखंड के मनरेगा मजदूरों को अब प्रतिदिन 255 रुपये की दर से भुगतान किया जाएगा। वित्तीय वर्ष 2024-25 में झारखंड में मनरेगा मजदूरी 245 रुपये निर्धारित की गई थी। इसके अलावा, अन्य राज्यों के मुकाबले झारखंड में मनरेगा मजदूरी कम होने के कारण राज्य सरकार ने अपनी तरफ से 27 रुपये की अतिरिक्त राशि दी थी। इस प्रकार, पिछले वित्तीय वर्ष में झारखंड के मनरेगा मजदूरों को 272 रुपये प्रतिदिन की दर से मजदूरी मिलती थी।
अब चालू वित्तीय वर्ष में केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों से झारखंड के मनरेगा मजदूरों को प्रतिदिन 282 रुपये की दर से मजदूरी मिल रही है, जो एक महत्वपूर्ण वृद्धि है। इस कदम से राज्य के ग्रामीण मजदूरों को आर्थिक राहत मिलने की उम्मीद है।
सिक्किम के तीन ग्राम पंचायतों में सबसे ज्यादा मजदूरी
केंद्र सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष के लिए मनरेगा मजदूरी की सबसे ज्यादा दर सिक्किम राज्य के तीन ग्राम पंचायतों के लिए निर्धारित की है। इन ग्राम पंचायतों में ज्ञानथांग, लाचुंग और लाचेन शामिल हैं, जहां मनरेगा मजदूरों को प्रतिदिन 389 रुपये की दर से मजदूरी मिलेगी। यह राशि देश में किसी अन्य स्थान से अधिक है और इस क्षेत्र के मजदूरों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगी। केंद्र सरकार का यह कदम मनरेगा मजदूरों के लिए आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जो उनके जीवन स्तर में सुधार करने में मदद करेगा।
 

Tags - JHARKAHNDJHARKAHNDNEWSJHARKAHNDPOSTCENTRALNEWSSALLERYMANREGA