logo

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बसंत पंचमी के अवसर पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

nitish15.jpg

द फॉलोअप डेस्क
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोग पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ ऋतुराज बसंत के आगमन पर बसंत पंचमी तथा ज्ञान की अधिष्ठात्री माँ सरस्वती की पूजा और आराधना करते हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि बिहार में ज्ञान का प्रकाश तेजी से फैलेगा और बिहार अपने पुराने गौरवशाली इतिहास को प्राप्त करने में सफल होगा।

मुख्यमंत्री ने लोगों से आह्वान किया कि वे पारस्परिक सौहार्द्र के साथ बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा मनाएं। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि यह पर्व समस्त प्रदेशवासियों के लिए सुख, शांति, समृद्धि और सौहार्द्र का अनुपम उपहार देगा, और प्रदेश में ज्ञान का स्वर्णिम प्रकाश अधिकाधिक विस्तारित होगा।

Tags - NITISH KUMAR BASANT PANCHMI BIHAR NEWS BIHAR KHABAR BIHAR LATEST KHABAR