logo

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बजट पर जाहिर की खुशी, कहा- विकसित भारत को साकार करने के लिए है लाभकारी

89o8.jpg

द फॉलोअप डेस्क
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने शनिवार वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए आम बजट 2025-26 पर अपनी खुशी जाहिर की है। इसे लेकर चिराग पासवान ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट साझा किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि केंद्र सरकार द्वारा आज पेश किए गए बजट में बिहार और बिहारवासियों का विशेष ध्यान रखा गया है। एक बिहारी होने के नाते, मुझे गर्व है कि बिहार को कई बड़ी परियोजनाओं की सौगात मिली है। पश्चिमी कोसी नहर परियोजना से बिहार के 50,000 हेक्टेयर भूमि पर खेती करने वाले अन्नदाताओं को लाभ मिलेगा। मिथिला क्षेत्र के विकास को दोगुनी गति मिलेगी।विकसित बिहार की नींव रखने की है सोच 
बिहार को एक ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट मिलेगा, जो राज्य की भविष्य की जरूरतों को पूरा करेगा। यह पटना एयरपोर्ट के विस्तार और बिहटा में ब्राउनफील्ड एयरपोर्ट के अतिरिक्त होगा। उड़ान योजना की सफलता को और आगे बढ़ाते हुए इसे एक नए स्वरूप में प्रस्तुत किया गया है। यह NDA की डबल इंजन सरकार है, जो विकसित बिहार की नींव रखने की सोच रखती है। एक बिहारी होने के नाते, मैं समस्त बिहारवासियों की ओर से प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री का हृदय से आभार प्रकट करता हूं।

Tags - Budget 2025 Union Minister Chirag Paswan Bihar News Latest News Breaking News