logo

BPSC पर घमासान जारी, सांसद पप्पू यादव ने आज बुलाया बिहार बंद; इन पार्टियों का मिला समर्थन

6686.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार में BPSC  परीक्षा को लेकर हो रहा विवाद थमने का नाम ले रहा है। पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने रविवार को फिर एक बिहार बंद का आह्वान किया है। बताया जा रहा है कि बिहार बंद कराने को लेकर पप्पू यादव ने शनिवार को सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट साझा किया। इस पोस्ट में पप्पू यादव ने लिखा है, ‘12 जनवरी युवा दिवस पर युवाओं के लिए बिहार बंद कर स्वामी विवेकानंद जी द्वारा उद्धृत कठोपनिषद के उस कथन को हमलोग साकार करेंगे, ‘उत्तिष्ठत जाग्रत प्राप्य वरान्निबोधत’। लक्ष्य प्राप्ति तक रुकेंगे नहीं। BPSC ReExam करा कर मानेंगे।’

एक अन्य पोस्ट साझा करते हुए सांसद ने लिखा है कि कल पूरा बिहार बंद रहेगा। BPSC परीक्षार्थियों के साथ है बिहार। आप सब युवाओं की हकमारी के खिलाफ आगे आएं, बिहार बंद करने में साथ निभाएं।

ये पार्टियां कर रही बिहार बंद का समर्थन
वहीं, बिहार के कई सियासी दलों द्वारा पप्पू यादव के बिहार बंद को समर्थन मिल रहा है। इनमें भीम आर्मी प्रमुख सांसद चंद्रशेखर आजाद की आजाद पार्टी और ओवैसी की पार्टी AIMIM शामिल हैं। इन्होंने पप्पू यादव के बिहार बंद का समर्थन किया है।

कल खान सर और पीके को भेजा गया था नोटिस
जानकारी हो कि कल ही बिहार लोक सेवा आयोग ने खान सर और प्रशांत किशोर को लीगल नोटिस भेजा था। इस नोटिस में आयोग ने खान सर और पीके से उनके विवादित बयानों के समर्थन में साक्ष्य मांगे थे। मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी पटना में सुबह 9:00 बजे से छात्र युवा शक्ति के बैनर तले एन आई टी मोड़, बोरिंग रोड चौराहा,राजेंद्र नगर टर्मिनल से छात्र निकलेंगे। पप्पू यादव भी सड़क पर उतरेंगे
छात्र युवा शक्ति बिहार ने बताया है कि बिहार बंद के दौरान सांसद पप्पू यादव भी BPSC परीक्षार्थियों के समर्थन में सड़क पर उतरेंगे। पप्पू यादव दिन के करीब 11:00 बजे सड़क पर उतरेंगे। इस बीच सांसद इनकम टैक्स गोलंबर से डाकबांग्ला चौराहे तक बंद कराएंगे।
 

Tags - BPSC Bihar Band Purnia MP Pappu Yadav BPSC ReExam 70th BPSC Bihar News Latest News Breaking News