logo

CM नीतीश ने किया 'हर घर नल का जल' योजना का उद्घाटन, 7166 करोड़ रुपये की दी सौगात

8889.jpg

द फॉलोअप डेस्क
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 'हर घर नल का जल' निश्चय योजना के तहत 7166 करोड़ 6 लाख रुपये लागत की जलापूर्ति योजनाओं व भवन संरचनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मुख्यालय भवन का शिलान्यास भी किया, जिसकी लागत 83 करोड़ रुपये बताई गई है।समय पर पूरा हो कार्य- सीएम नीतीश
बता दें कि सीएम नीतीश ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि जिन योजनाओं का आज शिलान्यास किया गया है, उन्हें समय पर पूरा किया जाए। उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा कि 'हर घर नल का जल' योजना के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की लापरवाही न हो। साथ ही सभी योजनाओं का सही तरीके से रख-रखाव किया जाए, ताकि लोगों को नियमित और शुद्ध पेयजल मिल सके।

इसके साथ ही कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार ने जानकारी दी कि राज्य सरकार सभी ग्रामीण परिवारों को 70 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन जलापूर्ति कर रही है, जो राष्ट्रीय औसत से 16 लीटर अधिक है। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं का संचालन और रख-रखाव लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा किया जाएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री की 'हर घर नल का जल' योजना की सराहना करते हुए कहा कि यह योजना पूरे देश में अपनी सफलता के लिए चर्चित हो रही है।

Tags - CM Nitish Kumar Inauguration Worth Rs 7166 Crore Bihar News Latest News Breaking NewsHar Ghar Nal Yojana