द फॉलोअप डेस्क
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को दरभंगा के सवाड़ा प्रखंड के भराठी में अपनी प्रगति यात्रा को आगे बढ़ाया। यहां उन्होंने कुल 180 विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इन योजनाओं की लागत लगभग 2 हजार करोड़ रुपये है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कई महत्वपूर्ण कार्यों का उद्घाटन किया और योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया।
निश्चय योजनाओं का किया निरीक्षण
इस दौरान सीएम ने सबसे पहले भराठी में एक वृहद आश्रय स्थल का लोकार्पण किया। इसके बाद सिमरी के चंदसार में मत्स्य विपणन किट और मत्स्यजीवी सहयोग समिति के सदस्यों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने पंचायत सरकार भवन में सात निश्चय योजनाओं का निरीक्षण भी किया।
सीएम ने सिमरी के मध्य विद्यालय में केजीबीवी भवन का उद्घाटन और पोषण वाटिका का निरीक्षण किया। इसके बाद, सिमरी हाईस्कूल परिसर में विभागीय योजनाओं का रिमोट के माध्यम से शिलान्यास और उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने जीविका दीदी, टोला सेवक, विकास मित्र जैसे कार्यक्रमों के स्टॉल का निरीक्षण भी किया।अधिकारियों को दिये दिशा-निर्देश
दरभंगा शहर के दिल्ली मोड़ बस स्टैंड का निरीक्षण करते हुए, मुख्यमंत्री ने इसे अंतर्राज्यीय बस पड़ाव स्थल के रूप में विकसित करने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा, उन्होंने हराही तालाब के सौंदर्यीकरण और शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया। सीएम ने दोनार चौक और कर्पूरी चौक पर बनाये गए जाम समाधान डिजाइनों की समीक्षा की।
SSP कार्यालय के नए भवन का किया लोकार्पण
मुख्यमंत्री ने SSP कार्यालय के नए भवन का भी लोकार्पण किया। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी, जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी, राज्यसभा सांसद संजय झा समेत कई मंत्री और नेता मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने इस दौरान दरभंगा जिले में चल रही विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी भी ली।