द फॉलोअप डेस्क
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को अपनी प्रगति यात्रा के तहत जमुई जिले का दौरा करेंगे। इस दौरान वे करीब 890 करोड़ रुपये की लागत से 16 योजनाओं का शिलान्यास और 58 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जमुई में खासा उत्साह देखा जा रहा है। यहां जनता भी उनके स्वागत के लिए तैयार हैं।
हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे नीतीश कुमार
बताया जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार शुक्रवार को सुबह लगभग 11:00 बजे गढ़ी थाना क्षेत्र के धावाटांड़ मैदान में हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे। यहां वे करीब 45 मिनट तक गढ़ी डैम के पास विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे पुनः हेलीकॉप्टर के जरिए करीब 12:00 बजे जमुई सदर प्रखंड के सोनपे मैदान पहुंचेंगे। यहां पर उन्हें पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। कई योजनाओं का करेंगे उद्घाटन
मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री सोनपे में कई महत्वपूर्ण योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इनमें राजकीय महिला डिग्री कॉलेज, महिला थाना, संयुक्त श्रम भवन, खेल मैदान, जल जीवन हरियाली मुहिम के तहत निर्मित तालाब, और मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र शामिल हैं। इसके अलावा वे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का भी अवलोकन करेंगे और महिला थाना परिसर में बनाए गए स्टॉल का निरीक्षण करेंगे।अधिकारियों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक
बता दें कि कार्यक्रम खत्म करने के बाद मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से सरकारी अतिथि गृह पहुंचेंगे। यहां वे थोड़ी देर आराम करेंगे। इसके बाद वे समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ योजनाओं की समीक्षा करेंगे। साथ ही बैठक समाप्त होने के बाद वे सड़क मार्ग से पुनः सोनपे हेलीपेड पहुंचेंगे और पटना के लिए हेलीकॉप्टर से उड़ान भरेंगे।
इस कार्यक्रम की पूरी तैयारी जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है। कलेक्टर अभिलाषा शर्मा ने अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं, ताकि कार्यक्रम में कोई चूक न हो। वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। इस दौरान ऊंचे-ऊंचे इमारतों की छतों पर भी सुरक्षा बल तैनात रहेंगे।