logo

रविशंकर प्रसाद के होली मिलन समारोह में CM नीतीश कुमार ने किया कुछ ऐसा, सांसद को संभाली पड़ी स्थिति

54y754.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर चर्चा में हैं। इसकी वजह उनके द्वारा सांसद रविशंकर प्रसाद के पैर छूने की कोशिश करना है। घटना पटना साहिब के सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के होली मिलन समारोह के दौरान की है।

नीतीश कुमार ने की सांसद के पैर छूने की कोशिश
मिली जानकारी के अनुसार, इस कार्यक्रम में BJP और JDU के कई बड़े नेता पहुंचे थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी अपने दल के वरिष्ठ नेताओं संजय झा और विजय चौधरी के साथ समारोह में शामिल होने आए थे। जब नीतीश कुमार कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, तो रविशंकर प्रसाद ने उनका स्वागत किया। फिर अचानक नीतीश कुमार ने कुछ ऐसा किया, जिसे देखकर वहां मौजूद नेता भी हैरान रह गए। नीतीश कुमार ने बिना किसी हिचकिचाहट के रविशंकर प्रसाद के पैर छूने के लिए झुकने की कोशिश की। यह देख रविशंकर प्रसाद तुरंत एक्शन में आए और उनका हाथ पकड़ लिया। इसके बाद नीतीश कुमार खड़े हो गए और दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को गले लगा लिया।

सांसद ने संभाली स्थिति
हालांकि, सांसद रविशंकर प्रसाद ने स्थिति को संभाल लिया। बहरहाल, यह पहली बार नहीं था जब नीतीश कुमार ने सार्वजनिक मंच पर किसी नेता के पैर छुए हैं। पहले भी वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छू चुके हैं और हाल ही में JDU की एक बैठक में उन्होंने ललन सिंह का भी पैर छू लिया था। 

Tags - CM Nitish Kumar MP Ravi Shankar Prasad Holi Get Together Bihar News Latest News Breaking News