logo

कांग्रेस ने आयोजित किया बिहार संवाद प्रशिक्षण कार्यक्रम, नेताओं को दिये गये टिप्स 

BIHAR223.jpg

पटना

बिहार कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में कांग्रेस के प्रवक्ताओं, मीडिया पैनलिस्टों और संभावित प्रवक्ताओं के लिए 'बिहार संवाद प्रशिक्षण कार्यक्रम' का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी (AICC) के मीडिया एवं पब्लिसिटी विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा, एआईसीसी के प्रशिक्षण प्रभारी सचिन राव, बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावारू, बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश कुमार, सह प्रभारी सुशील पासी और राष्ट्रीय मीडिया कॉर्डिनेटर अभय दुबे उपस्थित रहे।


प्रशिक्षण के मुख्य बिंदु:
पवन खेड़ा ने अपने संबोधन में कांग्रेस की विचारधारा को मीडिया में प्रभावी रूप से प्रस्तुत करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा के झूठ का पर्दाफाश करने के लिए कांग्रेस प्रवक्ताओं को नैतिक रूप से सुदृढ़ और संगठित रहना होगा। उन्होंने जनहित के मुद्दों और पार्टी की नीतियों को जनता तक स्पष्ट रूप से पहुंचाने की आवश्यकता बताई। प्रशिक्षण प्रभारी सचिन राव ने गांधी और आंबेडकर के विचारों पर विस्तृत चर्चा की और भाजपा द्वारा फैलाई गई भ्रांतियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कांग्रेस प्रवक्ताओं से आग्रह किया कि वे सटीक तथ्यों के साथ पार्टी की विचारधारा को मजबूत करें। बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने कांग्रेस की विचारधारा को युवा पीढ़ी तक पहुंचाने और आम जनता के मुद्दों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जनता की भाषा में उनकी समस्याओं को उठाना जरूरी है। बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ने समाज के शोषित और पिछड़े वर्ग की आवाज मीडिया में बुलंद करने पर बल दिया।


कार्यक्रम की अन्य प्रमुख बातें:
प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने सभी प्रमुख अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एआईसीसी के राष्ट्रीय मीडिया कॉर्डिनेटर एवं प्रवक्ता अभय दुबे ने मंच संचालन किया।
प्रदेश कांग्रेस के रिसर्च विभाग के चेयरमैन और प्रवक्ता आनंद माधव ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रवक्ताओं और मीडिया पैनलिस्टों ने अपने सवाल भी रखे, जिनका संतोषजनक उत्तर मुख्य वक्ताओं ने दिया।
उपस्थित गणमान्य व्यक्ति:
राष्ट्रीय प्रवक्ता ऋतु सिंह, टीना कर्मवीर, पंकज मीणा, प्रियंका गुप्ता, ज्योति सिंह के अलावा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता डॉ. मदन मोहन झा, राष्ट्रीय सचिव चंदन यादव, राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय उपाध्याय, अमिता भूषण, भावना झा, सरबत जहां फातिमा, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. स्नेहाशीष वर्धन पांडेय, सूरज सिंहा, शिशिर कौंडिल्य, ज्ञान रंजन, निधि पांडेय सहित अन्य पैनलिस्ट कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Tags - Bihar Bihar News Bihar।atest News Bihar News Update Bihar News in Hindi