लोहरदगा
कुडू प्रखण्ड के सुन्दरू गांव स्थित न्यू ब्राइट पब्लिक स्कूल में मंगलवार को परीक्षा परिणाम वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के लोहरदगा जिलाध्यक्ष मोजम्मिल अहमद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। अपने संबोधन में जिलाध्यक्ष मोजम्मिल अहमद ने छात्रों और अभिभावकों को प्रेरित करते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं, इसलिए माता-पिता को चाहिए कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें और उनके उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की सफलता केवल परीक्षा के अंकों तक सीमित नहीं होती, बल्कि यह उनकी मेहनत, अनुशासन और निरंतर प्रयासों का परिणाम होती है। विद्यालय का लक्ष्य होना चाहिए कि प्रत्येक छात्र अपनी पूरी क्षमता का उपयोग कर सफलता की ओर अग्रसर हो।
उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को सुझाव दिया कि वे कमजोर विषयों में सुधार के लिए विशेष मार्गदर्शन योजनाएँ लागू करें और अभिभावकों से छात्रों की शैक्षणिक और व्यक्तिगत प्रगति में सहयोग करने का आग्रह किया।
इस अवसर पर पत्रकार नवाज खान ने छात्रों को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत अनिवार्य है। उन्होंने सभी छात्रों को नियमित रूप से विद्यालय आने की शुभकामनाएँ दीं।
कार्यक्रम के दौरान स्कूल के डायरेक्टर शमशेर अंसारी ने घोषणा की कि इस वर्ष हाई स्कूल की शुरुआत की जाएगी। समारोह में वार्ड सदस्य असलम खान, रोशन ठाकुर, फिरोज अंसारी, फजल खान, झामुमो नेता सफरोज अंसारी, अमित यादव, अनिल उरांव, मोख्तार राय, जहूर राय, जयराम मुण्डा, हफीज खान, अरविंद यादव, इमरान, वकील खान, शकील, गौहर, नरेश महली, सलीम अंसारी, प्रिंसिपल नौशाद आलम, इंचार्ज सुरेश उरांव सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। सभा का संचालन नौशाद अंसारी ने किया। इस कार्यक्रम में सभी अभिभावक एवं शिक्षक भी मौजूद रहे।