logo

ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को जल्द दिया जायेगा मुआवजा: डॉ. रामेश्वर उरांव

RURAON.jpg

लोहरदगा
पूर्व मंत्री एवं स्थानीय विधायक डॉ. रामेश्वर उरांव ने आज लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों का दौरा कर ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों से मुलाकात की। उन्होंने भंडारा, लोहरदगा, किस्को और कुड़ू प्रखंडों के मुख्यालयों का दौरा कर किसानों और आमजनों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर जल्द से जल्द राहत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए।
डॉ. उरांव ने कहा कि लोहरदगा जिले में हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि के कारण फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि फसल नुकसान का आकलन शुरू हो चुका है और प्रभावित किसानों को मुआवजा शीघ्र प्रदान किया जाएगा। इस आपदा से गेहूं, सरसों, चना, टमाटर, प्याज, आलू, गोभी, मटर, तरबूज और खीरा जैसी फसलें पूरी तरह नष्ट हो गई हैं, जिससे किसानों पर आर्थिक संकट मंडराने लगा है। कई किसान कर्ज लेकर खेती कर रहे थे, लेकिन इस प्राकृतिक आपदा ने उनकी फसलों को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है।


मुआवजा प्रक्रिया और राहत कार्य
भंडारा प्रखंड में 1480, लोहरदगा प्रखंड में 36, किस्को प्रखंड में 369 और कुड़ू प्रखंड में 20 आवेदन प्राप्त हुए हैं। डॉ. उरांव ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर तीन दिनों के भीतर जिला मुख्यालय में नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट सौंपें। उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि मुआवजा जल्द से जल्द वितरित किया जाएगा।
मौके पर उपस्थित प्रमुख लोग: इस दौरे के दौरान एडिशनल कलेक्टर जितेंद्र मुंडा, सभी प्रखंडों के बीडीओ और सीओ, जिला अध्यक्ष हाजी शकील अहमद, विधायक प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल, जिप अध्यक्ष रीना भगत सहित कई जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। प्रभावित किसानों को जल्द राहत पहुंचाने की दिशा में प्रशासन पूरी तत्परता से काम कर रहा है और सरकार किसानों को हरसंभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest