द फॉलोअप डेस्क
बिहार के नवगछिया के झंडापुर इलाके से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नाबालिग ने खुद की ही झूठी अपहरण की कहानी रची। असल में उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर खुद के अपहरण की साजिश रची थी, ताकि अपने पिता से 4 लाख रुपये ऐंठ सके। पुलिस ने गुरुवार को नवगछिया रेलवे स्टेशन से उसे बरामद किया, जिसके बाद पूरी साजिश का पर्दाफाश हो गया।
पिता ने दी थी अपहरण की सूचना
बुधवार को नाबालिग के पिता ने झंडापुर थाना पुलिस को सूचना दी कि उनका 17 वर्षीय बेटा कॉलेज से लौटते समय अपहरण कर लिया गया है और अपराधियों ने 4 लाख रुपये की फिरौती मांगी है। मामला गंभीर था, इसलिए SDPO ओम प्रकाश के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई, जिसमें बिहपुर सर्किल इंस्पेक्टर, झंडापुर थाना अध्यक्ष, तकनीकी टीम और पुलिसकर्मी शामिल थे।
तीनों आरोपी इंटर के छात्र
एसपी प्रेरणा कुमार ने प्रेस कॉन्फेंस में बताया कि पकड़े गए तीनों लड़के इंटर के छात्र हैं। पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि वह कारोबार करना चाहता था, जिसके लिए 4 लाख रुपये की जरूरत थी। इसी वजह से उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर खुद के अपहरण की साजिश रची।
खुद के मोबाइल से मांगी फिरौती
नाबालिग और उसके दोस्तों ने अपने मोबाइल से पिता को फोन कर फिरौती की मांग की। हालांकि पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए कटिहार से नवगछिया आते समय तीनों को पकड़ लिया। पुलिस की तत्परता से सिर्फ 8 घंटे में पूरी साजिश का भंडाफोड़ हो गया और नाबालिग को उसके परिजनों को सौंप दिया गया।