logo

पटना में निर्दलीय विधायक शंकर सिंह के घर पर अपराधियों का हमला, तोड़फोड़ से मचा हड़कंप

FIRING1815.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार की राजधानी पटना में बेलगाम अपराधियों ने निर्दलीय विधायक शंकर सिंह के घर पर हमला किया है। इस घटना के बाद एक बार फिर प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, रुपौली विधानसभा से निर्दलीय विधायक शंकर सिंह के घर पर कुछ अज्ञात अपराधियों ने हमला किया है। इस हमले में अपराधियों ने विधायक के घर के गेट को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके साथ ही उनकी नेम प्लेट भी तोड़ डाली। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। परिवार के साथ बाहर गए थे विधायक
बताया जा रहा है कि घटना उस वक्त घटी जब विधायक शंकर सिंह अपने परिवार के साथ बाहर गए हुए थे। जब विधायक घर वापस लौटे, तो उन्होंने देखा कि घर के मुख्य द्वार पर तोड़फोड़ की गई है। साथ ही वहां का माहौल काफी उथल-पुथल भरा हुआ था। 
जानकारी हो कि शंकर सिंह ने पिछले साल उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर जीत हासिल की थी। इसके बाद उन्होंने कुछ जातियों को अपना समर्थन दिया था। अब उनके घर पर यह हमलावार घटना हुई है। 

सचिवालय थाना में मामला दर्ज
मालूम हो कि विधायक ने इस मामले की शिकायत सचिवालय थाना में दर्ज कराई है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। हालांकि, अब तक हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है। लेकिन पुलिस CCTV फुटेज की मदद से जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की बात कर रही है।

Tags - Patna MLA Shankar Singh Attack on House Crime News Bihar News Latest News Breaking News