logo

अपराधियों ने दी पुलिस को खुली चुनौती, बाइक से बांधकर व्यक्ति को जलाया; मृतक की पहचान करना मुश्किल

3456.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार के नवादा से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक शख्स को पहले बोरे में बंद किया गया, फिर उसे बाइक से बांध कर जला दिया गया। इस भयावह घटना में दर्दनाक मौत पाने वाले व्यक्ति की पहचान करना पुलिस के लिए चुनौती बन गया है। वहीं, सड़क किनारे बाइक के साथ मिली जली हुई लाश की खबर मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। इसके साथ ही पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया है। अपराधियों ने इस घटना को अंजाम देकर पुलिस विभाग को खुली चुनौती देने का काम किया है। 

CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है पुलिस
बता दें कि अब तक मरने वाले व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। इस मामले में यह जानकारी भी नहीं मिली है कि मरने वाला व्यक्ति महिला है या पुरूष। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। इसके साथ ही पुलिस ने घटनास्थल पर भी पुलिस बल को तैनात कर दिया है। घटना नगर थाना के खरीदी बीघा क्षेत्र की बताई जा रही है। मामले में जांच के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है। फिलहाल,पुलिस पूरे इलाके में लगे CCTV  कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।क्या है पूरी घटना
रविवार सुबह नवादा के नगर थाना इलाके के सिसवां जाने वाली रोड के पास एक जगह पर बाइक के साथ जली हुई लाश मिली, लाश लगभग जली हुई थी। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एफएसएल की टीम ने तहकीकात की और मामले की छानबीन में जुट गई। इस मामले में प्रथमदृष्टया अनुमान लगाया जा रहा है कि व्यक्ति की हत्या कहीं और की गई होगी, फिर लाश को बोरे में बंद कर घटनास्थल पर लाकर बाइक से बांध जला दिया गया। 

बहरहाल, इस घटना के माध्यम से बदमाशों ने पुलिस महकमे को बड़ी चुनौती दी है। इस कारण नवादा पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। वहीं, सदर SDPO हुलास कुमार ने जानकारी दी कि घटनास्थल की घेराबंदी कर दी गई है। साथ ही फॉरेंसिक टीम ने भी वारदात की जगह से सैंपल कलेक्ट कर लिया गया है। इसी सैंपल के आधार पर पता चलेगा कि प्राप्त लाश किसी महिला की है या पुरूष। इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। पुलिस जल्द ही वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों को गिरफ्तार कर लेगी और पूरी घटना का जल्द उद्बेदन किया जाएगा। अभी इलाके में लगे CCTV फुटेज देखे जा रहे हैं, ताकि गाड़ी और बदमाशों की पहचान हो सके।

Tags - Crime News Criminal activity Nawada Police Bihar News Bihar News in Hindi Latest News