द फॉलोअप डेस्क
बिहार के अररिया जिले में शीतलहर के चलते तापमान में लगातार गिरावट आ रही है, जिससे कड़ाके की ठंड का असर हो रहा है। जिले के जिलाधिकारी अनिल कुमार ने इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए एक आदेश जारी किया है, जिसके तहत 12 जनवरी तक जिले के सभी स्कूलों और कोचिंग संस्थानों में आठवीं कक्षा तक की पढ़ाई पर रोक लगा दी गई है।
यह आदेश भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा-163 के तहत लिया गया है। आदेश में कहा गया है कि कक्षा 8 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर 12 जनवरी तक रोक रहेगी, जबकि कक्षा 9 और उससे ऊपर की कक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक चलेंगी। इसके अलावा, बोर्ड या प्री-बोर्ड परीक्षाओं के लिए विशेष कक्षाएं और परीक्षाएं जारी रहेंगी।
जिलाधिकारी ने यह कदम छात्रों के स्वास्थ्य और जीवन को खतरे से बचाने के लिए उठाया है, क्योंकि अत्यधिक ठंड का प्रभाव छात्र-छात्राओं पर पड़ सकता है। साथ ही, जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आदेश का पालन सुनिश्चित करने के लिए दिशा-निर्देश दिए हैं।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, 10 जनवरी को एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत में प्रभावी होगा, जिससे पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी होगी और उसका असर बिहार में भी महसूस किया जाएगा, जिससे ठंड में और वृद्धि हो सकती है।