logo

लालू के समय में अपराधी लूटते थे, नीतीश काल में ये काम अधिकारी कर रहे – प्रशांत किशोर

PRASHANT_(2)11.jpeg

खगड़िया  

जन सुराज अभियान के मुखिया प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) ने आज कहा कि लालू यादव ( Lalu Yadav ) के समय में अपराधी जनता को लूटते थे, नीतीश (Nitish Kumar) काल में यही काम राज्य के अधिकारी कर रहे हैं। बता दें कि किशोर आज खगड़िया में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने बिहार में जंगलराज के सवाल पर लालू यादव और नीतीश कुमार पर तंज कसा। जिले के बाजार समिति मैदान सन्हौली में प्रशांत किशोर ने कहा कि पदयात्रा के दौरान हमें नाई समाज के एक व्यक्ति मिले। लोगों ने कहा कि इनकी राजनीतिक समझ बहुत अच्छी है, ऐसे में मैंने उनसे सवाल किया कि लालू यादव और नीतीश कुमार में क्या अंतर है। उन्होंने मुझे बताया कि लालू के राज और नीतीश कुमार के राज में फर्क कुछ नहीं है। 

जनता की हजामत दोनों के शासन काल में बनी 

प्रशांत ने आगे बताया कि दोनों ही व्यक्तियों के राज में जनता की हजामत बनी है। फर्क बस इतना है कि लालू के जंगलराज में हजामत अपराधी बनाते थे और नीतीश कुमार के राज में अधिकारी हजामत बना रहे हैं। लालू के राज में अपराधी शाम होने के बाद गन लगाकर लूटते थे और नीतीश कुमार के राज में अफसर दिन में कलम लगाकर लूट रहा है। कहा कि लालू का जो राज था अगर वो अपराधियों का जंगलराज है, तो नीतीश कुमार का राज अधिकारियों का जंगलराज है। इस बात को मैंने 17 महीनों में मैं जहां भी गया हूं वहां कहा है। वहीं, आम लोग भी इसमें सहमति जताते हैं कि ये बात बिल्कुल सही है।