logo

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान दानापुर की खुशबू को पढ़ाई में करेंगे मदद, कहा- नहीं होने देंगे कोई भेदभाव

IUU.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार के दानापुर की खुशबू अब अपनी पढ़ाई में किसी भी प्रकार के भेदभाव का सामना नहीं करेगी। अपनी शिक्षा को लेकर हुए भेदभाव के बारे में हाल ही में एक टीवी इंटरव्यू में खुशबू ने भावुक होकर अपनी बात रखी थी। इस पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने खुद खुशबू से संपर्क किया। साथ ही उसे आगे की पढ़ाई में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। मंत्री ने यह सुनिश्चित किया कि खुशबू को विज्ञान संकाय में प्रवेश दिलाने के लिए संबंधित जिला मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए जाएंगे, ताकि उसका डॉक्टर बनने का सपना साकार हो सके।मंत्री ने दिखाई संवेदनशीलता
बता दें कि खुशबू के साथ हुए भेदभाव को लेकर मंत्री ने संवेदनशीलता दिखाई और यह सुनिश्चित किया कि उसे किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने अपनी बातों में यह भी कहा कि, "भारत की बेटियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार निरंतर प्रयासरत है।"

वहीं, धर्मेंद्र प्रधान ने खुशबू को प्रोत्साहित करते हुए उसे अपनी पढ़ाई में पूरी मेहनत और समर्पण से जुटने की सलाह दी। उन्होंने यह भी कहा कि यह समय है, जब हमें अपनी बेटियों को पूरी तरह से समर्थन देना चाहिए। ताकि वे अपनी क्षमताओं का पूरा विकास कर सकें और अपने सपनों को पूरा कर सकें। यह कदम न केवल खुशबू के लिए, बल्कि पूरे समाज के लिए एक प्रेरणा है कि शिक्षा के क्षेत्र में किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं होना चाहिए। केंद्रीय शिक्षा मंत्री का यह कदम यह दर्शाता है कि सरकार बेटियों के लिए शिक्षा के अवसरों को समान रूप से उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित है।

Tags - Danapur Education Minister Dharmendra Pradhan Khushboo Bihar News Latest News Breaking News