द फॉलोअप डेस्क
बिहार के वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने बजट 2025-26 में पथ निर्माण विभाग के लिए बड़े पैमाने पर फंड का ऐलान किया है। इस घोषणा में नए बाईपास, पुलों, सड़कों और इन्फ्रास्ट्रक्चर के निर्माण पर जोर दिया गया है। खासकर चुनावी साल में, जब बिहार में कनेक्टिविटी को लेकर महत्वपूर्ण बदलाव की उम्मीद की जा रही है। सम्राट चौधरी का यह कदम राज्य की सड़कों के जाल को मजबूत बनाने की दिशा में अहम साबित हो सकता है। उन्होंने बजट पेश करते हुए कहा कि बेहतर कनेक्टिविटी से विकास की गति और तेज होगी। इस बार बिहार सरकार ने जो बजट पेश किया है, वह पिछले साल से 38 हजार करोड़ रुपये ज्यादा है, जो राज्य के विकास के प्रति सरकार की गंभीरता को दर्शाता है।3.18 लाख करोड़ रुपये का बजट हुआ आवंटित
इस साल बिहार सरकार ने कुल 3.18 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया है। पथ निर्माण विभाग के लिए इसमें 17,908 करोड़ रुपये की राशि निर्धारित की गई है। इसके अलावा शिक्षा विभाग को 60,974 करोड़ रुपये, स्वास्थ्य विभाग को 20,335 करोड़ रुपये, गृह विभाग को 17,831 करोड़ रुपये, ग्रामीण विकास विभाग को 16,043 करोड़ रुपये और ऊर्जा विभाग को 13,484 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है।
इसके साथ ही बिहार के सभी प्रमंडलों में राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप इस वित्तीय वर्ष में सभी प्रखंडों में स्टेडियम का निर्माण पूरा करने का लक्ष्य भी रखा गया है। इससे खेलकूद की सुविधाएं भी बेहतर होंगी। इस बजट से स्पष्ट है कि बिहार सरकार ने विकास के हर क्षेत्र में सशक्त कदम उठाने की योजना बनाई है।