logo

राज्य का बजट जनकल्याणकारी और विकासोन्मुखी: कैलाश यादव

KYADAW.jpg

रांची

 प्रदेश राजद महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने राज्य सरकार के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर द्वारा पेश किए गए 1,45,400 करोड़ रुपये के वार्षिक बजट का स्वागत किया है। उन्होंने इसे राज्यहित में ऐतिहासिक कदम बताया।
कैलाश यादव ने कहा कि वित्त मंत्री ने विकास दर को गति देने के लिए सभी विभागों को प्राथमिकता दी है। विशेष रूप से मंईयां सम्मान योजना, ग्रामीण विकास, खेलकूद, सामाजिक और आर्थिक क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह बजट जनकल्याणकारी और लाभार्थी योजनाओं से परिपूर्ण है, जिससे आने वाले दिनों में राज्य की विकास दर में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। राजद की ओर से कैलाश यादव ने वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और पूरी सरकार को इस ऐतिहासिक और सराहनीय बजट के लिए बधाई दी।

 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest