logo

सिविल सर्जन के सरकारी आवास में लगी आग, कई एम्बुलेंस जलकर राख

एम्बुलेंस.jpg

द फॉलोअप डेस्क

सोमवार दोपहर समस्तीपुर जिले के सिविल सर्जन के सरकारी आवास में अचानक आग लग गई। इस आग में सिविल सर्जन के आवासीय परिसर में खड़ी कई पुरानी एम्बुलेंस जलकर राख हो गईं। आग ने तेजी से फैलते हुए आसपास के झाड़ियों और पेड़-पौधों को भी अपनी चपेट में ले लिया।
सिविल सर्जन के आवास के पास अन्य अधिकारियों के आवास भी होने के कारण चारों ओर अफरातफरी मच गई। तेज पछुआ हवा के कारण आग और अधिक फैलने लगी।
आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है कि आग कैसे लगी, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि आवास पर कार्यरत किसी कर्मचारी ने सिगरेट पीकर फेंक दिया होगा, जिससे आग लग गई। मामले की जांच जारी है और स्थिति पर प्रशासन नजर बनाए हुए है।
 

Tags - Biharbiharnewsbiharpostsmastipurfireambulancelatestnews