logo

दरंभगा एयरपोर्ट से मुंबई रूट के लिए विमान सेवा शुरू, साल में 43 लाख यात्री करेंगे यात्रा 

indigo11.jpg

द फॉलोअप  डेस्क 

1 दिसंबर से पहली बार दरभंगा एयरपोर्ट से मुंबई रूट के लिए इंडिगो की नॉन स्टॉप फ्लाइट सेवा शुरू हो रही है। इस रूट पर फ्लाइट की अनुमानित मांग का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सेवा शुरू होते ही पहले दो दिनों की सभी सीटें भर गई हैं। इंडिगो की पहली फ्लाइट आज दोपहर 01:15 बजे दरभंगा एयरपोर्ट से यात्रियों को लेकर रवाना होगी। विमान दो घंटे 55 मिनट बाद शाम 04:10 बजे मुंबई एयरपोर्ट पर उतरेगा। इसी तरह मुंबई से दरभंगा के लिए फ्लाइट सुबह 10:15 बजे उड़ान भरेगी और दो घंटे 30 मिनट बाद दोपहर 12:45 बजे यहां पहुंचेगी।
जल्द शुरू होगी दिल्ली की सेवा 
पहले दिन कंपनी ने नए रूट पर सीधी सेवा के लिए एयरपोर्ट को सजाया है।  इससे पहले इंडिगो कोलकाता और हैदराबाद रूट पर सीधी विमान सेवा संचालित कर रही थी। अब इस रूट पर स्पाइसजेट के पहले से ही होने से इंडिगो के आने से यात्रियों को सीधा फायदा होगा। गौरतलब है कि 12 दिसंबर से इंडिगो के विमान दिल्ली रूट पर उड़ान भरने लगेंगे। शुरुआती चरण में इंडिगो की सेवा सप्ताह में चार दिन उपलब्ध रहेगी। यात्री रविवार, सोमवार , बुधवार और शुक्रवार को अपनी टिकट बुक करा सकते हैं। 
 साल में 43 लाख यात्री करेंगे सफर 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 अक्टूबर को विस्तारीकरण के लिए वाराणसी एयरपोर्ट पर 51,800 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बनने वाले विशाल टर्मिनल भवन के निर्माण का ऑनलाइन शिलान्यास किया था। नए टर्मिनल भवन पर 912 करोड़ रुपये की लागत आएगी। नए टर्मिनल भवन के निर्माण से सालाना 43 लाख हवाई यात्रियों के आवागमन की उम्मीद है। पीक सीजन में 3,000 यात्रियों के ठहरने की पूरी व्यवस्था होगी। इसके अलावा 40 चेक - इन काउंटर , 14 सेल्फ चेक कियोस्क , 12 ऑटोमेटिक ट्रे रिट्रीवल सिस्टम , 30 मेटल डिटेक्टर , पांच एयरोब्रिज और चार कन्वेयर बेल्ट जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। साथ ही कोड सी के सात विमानों की पार्किंग के लिए एप्रन का निर्माण भी होगा।

Tags - darbhanga airportdarbhanga to mumbai flightdarbhanga to mumbai flight servicedarbhanga to mumbaimumbai to darbhangadelhi to darbhanga flightdarbhanga airport newsdirect flights from darbhanga airportdarbhanga to mumbai flight tickets pricedarbhan