द फॉलोअप डेस्क
पटना में पिछले 10 दिनों से बीपीएससी छात्रों के आंदोलन पर नीतीश सरकार ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मीडिया के सामने बयान देते हुए कहा कि इस मामले में निर्णय बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ही लेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की, जिसमें बीपीएससी छात्रों के मुद्दों पर चर्चा हुई। मुलाकात के बाद उन्होंने बताया कि आयोग को स्वतंत्र रूप से निर्णय लेने की छूट दी गई है, और छात्रों के हित में कोई भी फैसला लेने के लिए वह स्वतंत्र हैं।
छात्र अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं, और उनके समर्थन में CPI (ML) और कांग्रेस के विधायक राजभवन तक मार्च करेंगे। इससे पहले चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री से बात की थी और बताया कि उन्होंने मुख्य सचिव के साथ चर्चा की है।
बीपीएससी छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल सांसद पप्पू यादव के साथ मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा से भी मिला। इसके बाद पप्पू यादव ने बताया कि मुख्य सचिव ने छात्रों की मांगें सुनी हैं और इस पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। सरकार के इस बयान के बाद छात्रों और विपक्ष की प्रतिक्रिया पर सबकी नजरें टिकी हैं।