logo

प्रेमिका के भाई ने दोस्तों के साथ मिलकर बहन के प्रेमी को उतारा मौत के घाट, 4 आरोपी गिरफ्तार

DEATH10.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार के सीतामढ़ी जिले के रून्नीसैदपुर सोनपुरवा के रहने वाले नीरज कुमार की 3 दिसंबर को हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अब पुलिस ने मृतक की प्रेमिका के भाई गुड्डू कुमार समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि चारों आरोपी सोनपुरवा के रहने वाले हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गुड्डू कुमार, राजेश सहनी, प्रमोद कुमार और गोविंद कुमार हैं। मिली जानकारी के मुताबिक नीरज का गुड्डू की बहन के साथ अफेयर चल रहा था। लेकिन गुड्डू को जब इस बात की भनक लगी, तो उसने अपने ही साथी नीरज की हत्या कर दी। गुड्डू ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर नीरज को मौत के घाट उतार दिया।घर पर ही रची थी हत्या की साजिश
इस पूरे मामले का खुलासा मुजफ्फरपुर ग्रामीण SP विद्यासागर ने सोमवार को किया। औराई के ट्रेनी DSP सह थानाध्यक्ष अभिजीत अलकेश और दारोगा रोशन मिश्रा ने कहा कि पूछताछ में आरोपी गुड्डू साह ने जानकारी दी कि उसकी नीरज से अच्छी दोस्ती थी। उसने बताया कि चारों आरोपी नीरज के साथ मिलकर फेरी लगाते थे। इसी बीच गुड्डू को पता चला कि नीरज का उसकी बहन के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इसे लेकर दोनों के बीच नोक-झोंक हुई। उसके बाद गांव के ही राजेश को घर पर बुलाकर ही नीरज के हत्या की साजिश रची गई।

3 दिसंबर को हुई थी हत्या
इसके बाद 3 दिसंबर को औराई थाना क्षेत्र के बेनीपुर के निकट बागमती तटबंध पर दोस्तों के साथ मिलकर गुड्डू ने नीरज की गला दबाकर हत्या कर दी। उसके बाद महेशवारा के पास बांध पर ले जाकर शव को फेंक दिया। बता दें कि नीरज का मोबाइल गुड्डू के घर से मिला था। साथ ही हत्या में प्रयुक्त 2 बाइक भी बरामद की गई है। नीरज का शव 4 दिसंबर को महेशवारा बागमती तटबंध के किनारे मिला था।

Tags - Murder Love Affair 4 accused arrested Sitamarhi News Muzaffarpur News Bihar News