द फॉलोअप डेस्क
अगर आप बिहार के रहने वाले हैं और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए एक शानदार मौका सामने आया है। बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग में असिस्टेंट इंजीनियर की 231 पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकली है, जिसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बताया जा रहा है कि इस भर्ती के तहत चुने गए उम्मीदवारों को हर महीने 80,000 रुपये का वेतन मिलेगा, जो कि एक आकर्षक पैकेज है। क्या होनी चाहिए योग्यता
जानकारी हो कि इन पदों पर भर्ती करने के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। विशेष रूप से सिविल विभाग में। इसके अलावा उम्मीदवारों के पास GATE (ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग) का वैध स्कोर कार्ड भी होना आवश्यक है। क्या है भर्ती का विवरण
मिली जानकारी के अनुसार, बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग में असिस्टेंट इंजीनियर के कुल 231 पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकली हैं। इनमें गैर आरक्षित वर्ग के लिए 92 पद, अनुसूचित जाति के लिए 37 पद, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 42 पद, पिछड़ा वर्ग के लिए 28 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 23, पिछड़ा वर्ग की महिला के लिए 07 पद और अनुसूचित जनजाति के लिए 02 पद शामिल हैं।