logo

10 अंचल में दाखिल खारिज राजस्व शिविर का आयोजन, दलालों पर नकेल कसने की कवायद;  10 डिसिमल तक के मामलों का निष्पादन

RANCHI0023.jpg

रांची 
ज़िला प्रशासन, रांची द्वारा पहली बार एक साथ 10 अंचल में शिविर लगाकर 10 डिसिमल तक के लंबित म्यूटेशन के मामलों का निष्पादन करते हुए आवेदकों को करेक्शन स्लिप (शुद्धि पत्र) निर्गत किया गया। जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त, रांची  मंजूनाथ भजंत्री द्वारा बड़गाईं अंचल में आवेदकों को शुद्धि पत्र प्रदान किया गया। जबकि अनगड़ा, अरगोड़ा, बेड़ो, बुण्डू, बुढ़मू, चान्हो, हेहल, ईटकी एवं नगड़ी में वरीय पदाधिकारियों द्वारा आवेदकों को करेक्शन स्लिप दिया गया।

 तैयार की गई कार्य योजना

जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त, रांची  मंजूनाथ भजंत्री द्वारा आम जनों से प्राप्त हो रही शिकायतों के बाद पहले चरण में 10 डिसिमल तक के म्यूटेशन के लंबित मामलों के निष्पादन के लिए  कार्य योजना तैयार की गई। सभी अंचल अधिकारियों के साथ लगातार बैठकों के बाद 10 डिसिमल तक के बिना आपत्ति 30 दिन और आपत्ति के साथ 90 दिन के लंबित म्यूटेशन के मामलों की सूची तैयार की गई। सभी अंचलों को 14.01.2025 तक के लंबित 10 डिसिमल के ऐसे मामलों की सीआई और कर्मचारी स्तर से निर्धारित तिथि को वेरिफिकेशन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। इसके बाद कैंप मोड में सभी वेरीफाई मामलों को स्वीकृत करते हुए आवेदकों को शुद्धि पत्र प्रदान किया गया।

जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त, रांची  मंजूनाथ भजंत्री द्वारा सभी अंचल अधिकारियों को बिना ठोस कारण के दाखिल-खारिज के आवेदन को अस्वीकृत नहीं करने का निर्देश पूर्व में ही दिया गया है। जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त, रांची  मंजूनाथ भजंत्री द्वारा सभी अंचल में वरीय पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई, जो कैम्प में अस्वीकृत मामलों की समीक्षा करेंगे कि रिजेक्शन का कारण सही है या नहीं। भजंत्री ने बताया कि कैंप में जिन आवेदकों के आवेदन अस्वीकृत हुए हैं, उनके लिए रिजेक्शन काउंसलिंग की व्यवस्था की जाएगी, ताकि आवेदक जान सके कि किस कारण उनके आवेदन को अस्वीकृत किया गया। जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त ने कहा कि अंचल कार्यालयों में राजस्व से संबंधित कार्यों में आम लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। उन्होंने बताया कि जिला के शेष अंचलों में दूसरे चरण में कैंप लगाकर लंबित म्यूटेशन के मामलों का निष्पादन किया जाएगा।

बिचौलिये दिखें तो स्थानीय थाना को सूचित करें 

भजंत्री अंचल में सभी पदाधिकारी/कर्मियों को समय पर कार्यालय आने और लोगों को उनकी समस्या के समाधान के संबंध में सही जानकारी प्रदान करने की बात कही। उन्होंने कहा कि अगर अंचल कार्यालय में बिचौलिये दिखे तो फौरन स्थानीय थाना या पीसीआर को सूचित करें। उन्होंने आम लोगों से जिला प्रशासन द्वारा जन शिकायत के लिए जारी किए गए व्हाट्सएप नंबर अबुआ साथी 9430328080 पर भी जानकारी देने की अपील की।


 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest