द फॉलोअप डेस्क
बिहार सरकार ने राज्य के 62 लाख बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ी राहत दी है। आज से स्मार्ट प्रीपेड मीटर वाले उपभोक्ताओं को 25 पैसे प्रति यूनिट सस्ती बिजली मिलेगी। यह व्यवस्था 31 मार्च 2026 तक लागू रहेगी।
ग्रामीण उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा
ग्रामीण क्षेत्रों में घरेलू उपभोक्ताओं को पहले 50 यूनिट तक 7.42 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली का भुगतान करना पड़ता था, और 50 यूनिट से अधिक खर्च करने पर यह दर 7.96 रुपये प्रति यूनिट हो जाती थी। हालांकि, अब 50 यूनिट से अधिक बिजली इस्तेमाल करने पर उपभोक्ताओं को 54 पैसे कम, यानी 7.42 रुपये प्रति यूनिट का भुगतान करना होगा।
शहरी उपभोक्ताओं के लिए कोई बदलाव नहीं, लेकिन राहत
शहरी क्षेत्रों में घरेलू उपभोक्ताओं को पहले 100 यूनिट तक 7.42 रुपये प्रति यूनिट की दर से भुगतान करना होता था, और 100 यूनिट से अधिक बिजली खर्च करने पर 8.95 रुपये प्रति यूनिट का भुगतान करना पड़ता था। इस बदलाव के तहत शहरी उपभोक्ताओं के लिए दरें तो वही रहेंगी, लेकिन उन्हें 25 पैसे प्रति यूनिट की राहत मिलेगी। यह कदम बिहार के उपभोक्ताओं के लिए राहत लेकर आया है, खासकर उन लोगों के लिए जिनके पास स्मार्ट प्रीपेड मीटर हैं।